मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 29, 2025 9:51 पूर्वाह्न

printer

ईरान की अमरीका और इज़राइल को चेतावनी, कहा ईरान पर फिर हमला हुआ तो निर्णायक तरीके से देंगे जवाब

ईरान के विदेश मंत्री ने चेतावनी दी है कि अगर अमरीका और इज़राइल ईरान पर फिर हमला करते हैं तो उन्हें और भी निर्णायक तरीके से जवाब दिया जाएगा। ऐसा प्रतीत होता है कि यह टिप्पणी अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कल की टिप्पणी के जवाब में आई है, जिन्होंने पिछले महीने अमरीकी हमलों के बाद परमाणु गतिविधियों को फिर से शुरू करने पर इस्लामी गणराज्य के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने की धमकी दी थी।

 

सोशल मीडिया पोस्ट में, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि अगर फिर आक्रमण किया जाता है, तो ईरान अधिक निर्णायक तरीके से और ऐसे तरीके से प्रतिक्रिया करने में संकोच नहीं करेगा जिसे छिपाना असंभव होगा।

   

यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि तेहरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमरीकी हमलों से कितना नुकसान हुआ, जो इज़राइल के आश्चर्यजनक बमबारी अभियान शुरू करने के बाद हुआ था। इसमें कहा गया था कि बमबारी का उद्देश्य ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना था।