जून 22, 2025 1:23 अपराह्न

printer

ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर अमरीकी सैन्‍य हमलों की कड़ी निंदा की

ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर अमरीकी सैन्‍य हमलों की कड़ी निंदा की है और इसे अंतरराष्‍ट्रीय कानून तथा संयुक्‍त राष्‍ट्र चार्टर का उलंघन बताया है। ईरान के विदेश मंत्रालय ने इन हमलों को क्रूर आक्रामक कार्रवाई बताया और इसके परिणामों के लिए पूरी तरह से अमरीका को जिम्‍मेदार ठहराया।

 

    अमरीकी हमले के कुछ ही घंटों बाद जारी बयान में ईरान ने अमरीका पर इजरायल के साथ तालमेल का आरोप लगाया और इसे नरसंहार का शासन बताया। ईरान ने दावा किया कि अमरीका ने उसके उन शांतिपूर्ण परमाणु ठिकानों पर हमला किया, जो अंतरराष्‍ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी में थे।

 

    ईरान सरकार ने संयुक्‍त राष्‍ट्र, उसकी सुरक्षा परिषद और अंतरराष्‍ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी से अपील की है कि वे इस मामले में तत्‍काल कार्रवाई करें। उसने इन हमलों की निंदा करने और अमरीका को जिम्‍मेदार ठहराने के लिए सुयंक्‍त राष्‍ट्र की आपात बैठक बुलाने की मांग की है।

 

ईरान ने अंतरराष्‍ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी पर भी पक्षपात का आरोप लगाया है। उसने कहा कि एजेंसी के नेतृत्‍व ने युद्धउन्‍मादी राष्‍ट्रों का पक्ष लेते हुए हमलों की सफलता में मदद की।

 

    ईरान ने चेतावनी दी है कि इस मामले में अंतरराष्‍ट्रीय चुप्‍पी से खतरनाक मिशाल कायम होगी और वैश्विक कानून तथा कूटनीति की अनदेखी होगी।