अप्रैल 27, 2025 8:19 अपराह्न

printer

शाहिद राजाई बंदरगाह पर हुए घातक विस्फोट के बाद ईरान में 8 अप्रैल को राष्ट्रीय शोक

ईरानी सरकार की प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी ने आज कहा कि शाहिद राजाई बंदरगाह पर हुए घातक विस्फोट के सिलसिले में सरकार ने 28 अप्रैल को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है। नवीनतम खबरों के अनुसार ईरान के दक्षिणी शहर बंदर अब्बास के निकटवर्ती बंदरगाह पर कल हुए विस्‍फोट में 28 लोगों की मौत हो गई और 12 सौ से अधिक लोग घायल हो गए।

 

    होर्मोज़गन में बंदरगाह पर एक ईंधन टैंकर में विस्फोट होने के कारण यह घटना घटी। इस संदर्भ में सरकारी जांच अभी भी जारी है।

 

    राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने सोशल मीडिया पर पीड़ितों के प्रति अपना दुख और सहानुभूति व्यक्त की और घटना के कारणों की जांच करने के आदेश जारी किए।

 

उन्होंने कहा कि जांच के लिए आंतरिक मंत्री को उनके विशेष प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र में भेजा गया था। नेशनल ईरानी पेट्रोलियम रिफाइनिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने कहा कि विस्फोट से तेल सुविधाएं प्रभावित नहीं हुई हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला