मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 28, 2024 2:16 अपराह्न | Election | Iran

printer

ईरान में आज हो रहा है राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए मतदान

ईरान में आज राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। 14वें राष्‍ट्रपति चुनाव 2025 में होने तय थे लेकिन पिछले महीने राष्‍ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्‍टर दुर्घटना में मृत्‍यु हो जाने के कारण चुनाव की तारीख में परिवर्तन किया गया।

 

गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने टेलीविजन पर प्रसारित भाषण में चुनाव की घोषणा की। ईरान के सर्वोच्‍च नेता अल खमैनी ने पहला वोट दिया और चुनाव के दौरान ईरान के लोगों की एकता का आह्वान करते हुए संक्षिप्‍त भाषण दिया।

 

राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए पिचानवे से अधिक राज्‍यों में लगभग उनसठ हजार मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे।

 

संसद के अध्‍यक्ष मोहम्‍मद बाकर कलिबाफ, परमाणु वार्ता के पूर्व मुख्‍य वार्ताकार सईद जलीली, पूर्व गृहमंत्री मुस्‍तफा पोरमोहम्‍मदी और पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मसूद पेज़ेश्‍कियान चुनाव मैदान में हैं।

 

मौजूदा उपराष्‍ट्रपति आमिर हुसैन गाजीज़देह हाश्‍मी और तेहरान के मेयर अलीरजा ज़कानी ने कलीबाफ और जलीली के पक्ष में अपनी उम्‍मीदवारी वापस ले ली।