मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2025 8:52 पूर्वाह्न

printer

ईरान और आईएईए ने सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई

ईरान और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी-आईएईए ईरानी संप्रभुता का सम्मान करते हुए और ईरानी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अपने सहयोग को बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने यह बात दोहराते हुए कहा कि ईरान अपनी परमाणु नीति या अधिकारों से फिर कभी समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कल मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती और आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।

 

श्री अब्देलती ने कहा कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत फिर शुरू करने का इच्‍छुक  है और मिस्र यूरोपीय देशों और ईरान के विचारों को करीब लाने और क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मिस्र क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्थिरता को बनाए रखने में अपनी भूमिका के लिए प्रतिबद्ध है।

 

जून में अपने परमाणु प्रतिष्ठानों पर इज़राइली-अमरीकी हमलों और ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या के बाद ईरान ने आईएईए के साथ सहयोग निलंबित कर दिया था। निलंबन के बाद, ईरान ने कहा कि आईएईए के किसी भी निरीक्षण को ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए, तथा यह निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक उसके परमाणु स्थलों और वैज्ञानिकों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जाती।