ईरान ने कहा है कि अमरीका, वर्ष 2015 के परमाणु समझौते की बहाली के प्रयासों में बाधा डाल रहा है। राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से लौटने पर कहा कि अमरीका नए बहाने बनाकर वार्ता में अड़चन डाल रहा है। श्री मसूद ने अपनी यात्रा के दौरान यूरोपीय नेताओं से कहा कि ईरान अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ सहयोग को तैयार है।
ईरान ने पिछले महीने संयुक्त व्यापक कार्य योजना लागू करने के लिए फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी की भी आलोचना की है। इस योजना में, अवमानना के लिए ईरान पर फिर से प्रतिबंध लगाने की व्यवस्था है। ईरान ने इसके विरोध में तीनों देशों से अपने राजदूत वापस बुला लिए हैं।
ईरान और कई प्रमुख देशों के बीच 2015 में ईरान परमाणु समझौता हुआ था। इसका उद्देश्य ईरान पर लगे प्रतिबंधों में राहत के बदले, उसके परमाणु कार्यक्रम को प्रतिबंधित करना था। इस समझौते पर अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन ने बातचीत की थी, लेकिन बाद में डॉनल्ड ट्रम्प ने इसे अस्वीकार कर दिया। उन्होंने 2018 में अमरीका को इस समझौते से अलग कर फिर से प्रतिबंध लगा दिए। वर्ष 2019 से ईरान ने इस योजना की अपनी प्रतिबद्धताओं को मानने से इंकार करना शुरू कर दिया।
Site Admin | सितम्बर 28, 2025 1:30 अपराह्न | Iran accuses US of obstructing nuclear talks
ईरान ने अमेरिका पर परमाणु वार्ता में अड़चन लगाने का आरोप लगाया