आई.पी.एल. क्रिकेट में रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला बारिश के कारण अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। दोनों टीमों के अभी छह मैचों से आठ अंक हैं। लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर अंकतालिका में रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलुरु, पंजाब से आगे तीसरे स्थान पर है।
कल दिन में साढ़े तीन बजे गुजरात में डेल्ही कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होगा। दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा।