जनवरी 3, 2026 1:12 अपराह्न

printer

IPL 2026: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान KKR से बाहर, बीसीसीआई का फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोलकाता नाइट राइडर्स से आईपीएल 2026 से पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से हटाने को कहा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले महीने खिलाड़ियों की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद 30 वर्षीय बाएं हाथ के गेंदबाज को नौ करोड़ बीस लाख रुपये में खरीदा था।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर कोलकाता नाइट राइडर्स को एक प्रतिस्थापन खिलाड़ी का नाम देने की अनुमति होगी।

बांग्लादेश में हाल ही में एक हिंदू युवक की हत्या के बाद आगामी आईपीएल टूर्नामेंट में रहमान की भागीदारी को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स पर दबाव बढ़ता जा रहा था। रहमान 2016 से अब तक आठ आईपीएल संस्करणों में खेल चुके हैं, केवल 2019 और 2020 में टूर्नामेंट से बाहर रहे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला