जनवरी 1, 2026 12:22 अपराह्न

printer

ऑटोमोबाइल उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन योजना में अब तक 35,657 करोड़ रुपये का निवेश: केंद्र सरकार

केंद्र ने कहा है कि ऑटोमोबाइल के लिए उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन योजना में अब तक 35 हजार 657 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। ऑटोमोबाइल के लिए यह योजना देश की उन्नत ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी उत्पादों में विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए शुरू की गई है।

 

भारी उद्योग मंत्रालय ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत कुल 10 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों और दो लाख 38 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों को प्रोत्साहन दिया गया है। लगभग 80 हजार इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहनों और लगभग एक हजार चार सौ इलेक्ट्रिक बसों को भी इस योजना से प्रोत्साहन मिला है।