केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गांधीनगर में आयोजित आरई इन्वेस्ट मीट के चौथे संस्करण के दौरान कहा कि वर्ष 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में हितधारकों द्वारा कुल 32 लाख 45 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
आज गांधीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने कहा कि विभिन्न राज्य सरकारों और निजी निर्माताओं सहित सभी हितधारकों ने 2030 तक सौर और पवन ऊर्जा सहित नवीकरणीय ऊर्जा के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने का संकल्प किया है।
श्री जोशी ने कहा कि भारत ऊर्जा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि लोगों को नवीकरणीय ऊर्जा के बारे में जागरूक किया जाये। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल इस सत्र की अध्यक्षता करेंगे।