अगस्त 20, 2024 1:16 अपराह्न

printer

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के कैंप में सिपाहियों की तबीयत खराब होने के मामले की जांच शुरू

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सुपौल के भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के कैंप में सिपाहियों की तबीयत खराब होने के मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। हमारे संवाददाता ने बताया कि एफएसएल की टीम ने कल घटना स्थल का निरीक्षण कर खाना बनाने में इस्तेमाल किये गये तेल और मसालों का नमूना जांच के लिए एकत्र किया। साथ ही प्रशिक्षु सिपाहियों द्वारा उल्टी किये गये तरल पदार्थ का नमूना भी एकत्र किया गया।