हरियाणा के पंचकुला परेड ग्राउंड में आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ड्रोन दीदी, आईटी सक्षम योजना और कॉन्ट्रैक्टर सक्षम योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने राज्य कौशल प्रतियोगिता और आइडियाथॉन के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से युवाओं ने दुनिया में देश की पहचान स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।