मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

पश्चिम बंगाल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, राज्यपाल डॉ सी वी आनंद बोस ने योग सत्र का किया नेतृत्व

पश्चिम बंगाल में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। राज्यपाल डॉ सी वी आनंद बोस ने राजभवन में योग सत्र का नेतृत्व किया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी कोलकाता बंदरगाह न्‍यास ने कोलकाता के मिलेनियम पार्क में योग कार्यक्रम का आयोजन किया। ट्रस्‍ट के अध्यक्ष रथींद्र रमन, उपाध्यक्ष सम्राट राही और अनेक अधिकारियों ने योगाभ्‍यास किया। कोलकाता मेट्रो रेल ने भी कोलकाता के टॉलीगंज में एक योग सत्र का आयोजन किया। कोलकाता मेट्रो के महाप्रबंधक पी. उदय कुमार रेड्डी और सभी विभागाध्यक्षों ने इसमें हिस्‍सा लिया।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न इकाइयों और केंद्र सरकार के अन्य कार्यालयों ने भी  कोलकाता और राज्य के अन्य हिस्सों में योग दिवस मनाया। आकाशवाणी कोलकाता के साथ-साथ इसके अन्य कार्यालयों ने भी योग सत्र का आयोजन किया।