आईआईटी- आईएसएम, धनबाद की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में देश-विदेश के कई वैज्ञानिक और विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। आईआईटी आईएसएम की प्रोफेसर रश्मि सिंह ने बताया कि विकसित भारत 2047 के विजन के परिपेक्ष्य में डिजिटल तकनीक, व्यापारिक उत्कृष्टता और सतत विकास पर सेमिनार में चर्चा हो रही है।