फ़रवरी 27, 2025 2:11 अपराह्न | International Radiobiology Conference

printer

नई दिल्ली में शुरू हुआ अंतर्राष्ट्रीय रेडियोबायोलॉजी सम्मेलन

 
 
अंतरिक्ष विकिरण, भारी आयनों और मानव अंतरिक्ष मिशनों के जैविक प्रभाव-तंत्र और जैव चिकित्सा प्रतिवाद पर अंतर्राष्ट्रीय रेडियोबायोलॉजी सम्मेलन आज नई दिल्ली में शुरू हुआ। सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन -डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने सम्मेलन का उद्घाटन किया।
 
 
सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रोफेसर सूद ने कहा कि अंतरिक्ष अनुसंधान के मिशन लगातार बढ़ रहे हैं और इससे उत्‍पन्‍न होने वाले विकिरण का प्रभाव भविष्य में भी बढ़ेंगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन इन चुनौतियों का समाधान करने में मदद करेगा। प्रो. सूद ने कहा कि विकिरण के जैविक प्रभावों को कम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता है।
 
 
डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने कहा कि यह सम्मेलन न केवल अंतरिक्ष अनुसंधान बल्कि स्वास्थ्य से लेकर भौतिक विज्ञान की एक विस्तृत श्रृंखला को समझने में भी मदद करेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन डीआरडीओ के अधीन परमाणु चिकित्सा और संबद्ध विज्ञान संस्थान द्वारा किया जा रहा है। सम्मेलन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में वैज्ञानिक और डॉक्टर शामिल हो रहे हैं।