नवम्बर 19, 2025 1:04 अपराह्न | Codex | International Organization

printer

अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍था कोडेक्‍स की एशिया क्षेत्र की कार्यकारी समिति में भारत का हुआ चयन

खाद्य पदार्थों का मानक तय करने वाली अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍था-कोडेक्‍स की एशिया क्षेत्र की कार्यकारी समिति में भारत का फिर चयन हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि वैश्विक सदस्‍यता समिति ने सर्वसम्‍मति से यह फैसला लिया। यह निर्णय वर्ष 2027 तक भारत के नेतृत्‍व भूमिका की पुष्टि करता है। मंत्रालय ने कहा कि 48वें कोडेक्‍स पोषण आयोग सत्र में भारत का योगदान रचनात्‍मक रहा और समन्वित वैश्विक खाद्य व्‍यवस्‍था के प्रति उसकी प्रतिबद्धता सर्वसम्‍मति से स्‍वीकार की गई।

भारत अनेक वैश्विक मानकों की स्‍थापना और प्रसार में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। मंत्रालय ने कहा कि भारत ने विशेष रूप से खाद्य पदार्थो में मिलायी जाने वाली सामग्री, संदूषकों और कीटनाशक अवशेषों पर विशेष रूप से ध्‍यान केन्द्रित किया और कोडेक्‍स की सक्षमता बढ़ाने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग पर बल दिया।