दिसम्बर 2, 2024 6:16 अपराह्न

printer

4 से 6 दिसम्‍बर तक चेन्‍नई में आयोजित किया जा रहा है अंतर्राष्‍ट्रीय समुद्री सम्‍मेलन

इस वर्ष का अंतर्राष्‍ट्रीय समुद्री सम्‍मेलन 4 से 6 दिसम्‍बर तक चेन्‍नई में आयोजित किया जा रहा है।  इस सम्‍मेलन में नौवहन महानिदेशक श्‍याम जगन्‍ननाथन सम्‍मानित अतिथि होंगे। अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के प्रतिष्ठित वक्‍ता और पैनल सदस्‍य भविष्‍य के समुद्री परिदृश्‍य पर चर्चा करेंगे।

 

इस चर्चा में अमरीका, ब्रिटेन, जर्मनी, स्‍पेन और एशिया प्रशात के देश भागीदारी करेंगे। यह सम्‍मेलन भारत में 15 वर्षों बाद आयोजित किया जाएगा। इस सम्‍मेलन में समुद्र की मौजूदा चुनौतियों और भविष्‍य के व‍िभिन्‍न घटनाक्रमों पर चर्चा होगी।

 

इस सम्‍मेलन में विश्‍व के तीन सौ से अधिक प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे।