सीरिया के दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संयुक्त अरब अमीरात और कतर की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कल से फिर बहाल कर दी गई हैं। संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह के लिए पहली उडान मंगलवार सुबह शुरू हुई। वहीं, दोहा से एक विमान शारजाह पहुंचा।
यह 13 वर्षों में कतर से पहुंचने वाला पहला नागरिक विमान है। दिसंबर महीने में पिछले शासन के समाप्त होने के बाद हवाई यात्रा की बहाली सीरिया की नई सरकार और उसके पड़ोसियों के बीच संबंधों में संभावित गर्माहट का संकेत है।
सीरिया के कार्यवाहक विदेश मंत्री असद हसन अल-शायबानी ने हाल ही में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में वर्षों के गतिरोध के बाद कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी के साथ दोहा में वार्ता की।