जनवरी 2, 2026 6:55 पूर्वाह्न

printer

अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने कहा 2025 में दुनियाभर में हुई 128 पत्रकारों और मीडियाकर्मियों की हत्या

अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने कहा है कि पिछले वर्ष दुनिया भर में कुल 128 पत्रकारों और मीडियाकर्मियों की हत्या हुई। जिससे 2025 पत्रकारिता के लिए सबसे घातक वर्षों में से एक बन गया।

 

पत्रकार संघ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मध्य-पूर्व और अरब जगत सबसे खतरनाक क्षेत्र था, जहां मुख्य रूप से संघर्ष रिपोर्टिंग के कारण 74 मौतें हुईं, जो वैश्विक कुल मौतों का लगभग 58 प्रतिशत है। अकेले फिलिस्तीन में 56 पत्रकार मारे गए। इसमें ज्यादातर पत्रकार गाजा युद्ध से संबंधित थे। अन्य प्रभावित देशों में यमन में 13, यूक्रेन में 8, सूडान में 6, भारत और पेरू में 4-4 मौतें तथा पाकिस्तान, मैक्सिको, फिलीपींस और तीन-तीन पत्रकारों की मौत हुई।