अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस आज समूचे विश्व में मनाया जा रहा है। यह दिवस लोगों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढाने तथा आपदा न्यूनीकरण संस्कृति को बढावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम है – ”फंड रेजिलिएंस, नॉट डिजास्टर्स”।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आपदाओं के बारे में जागरूकता लाने और इसकी रोकथाम के लिए वर्ष 1989 में अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस की शुरुआत की थी।