मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अंतरराष्ट्रीय नशा और अवैध तस्करी निषेध दिवस आज विश्व भर में मनाया जा रहा है

अंतरराष्ट्रीय नशा और अवैध तस्करी निषेध दिवस आज विश्व भर में मनाया जा रहा है। अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर जिला प्रशासन ने आज शहर में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ते नशीले पदार्थों और अवैध तस्करी की समस्या से निपटना है।

 

इन कार्यक्रमों के एक हिस्से के रूप में रामकृष्ण मिशन अस्पताल से आकाशदीप तक एक रैली का आयोजन किया गया। एक अन्य रैली बेज तिनली से उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान – एनईआरआईएसटी गेट तक निकाली गई। दोनो रैलियों में नशीले पदार्थो के दुरूप्रयोग के खतरों को लेकर जागरूकता बढाने के लिए विद्यार्थियों, स्‍वयंसेवकों और स्‍थानीय संगठनों सहित विभिन्‍न समुदाय के सदस्‍यों ने सक्रिय भागीदारी की।

 

इन रैलियों के अलावा दोनों स्थानों पर नशीले पदार्थो के दुष्‍परिणामों और अवैध तस्‍करी के विरुद्ध सतर्कता के महत्‍व को लेकर लोगों में जागरूकता बढाने के लिए नुक्‍कड़ नाटकों का मंचन किया गया।