मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 24, 2024 9:35 अपराह्न

printer

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चैंपियंस ट्राफी का कार्यक्रम जारी किया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज चैंपियंस ट्राफी का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट पाकिस्‍तान और संयुक्त अरब अमीरात की संयुक्‍त मेजबानी में होगा। सभी मुकाबले दिन-रात के होंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल नौ मार्च को खेला जाएगा।

 

आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। वहीं, बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे।

 

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।