मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 14, 2025 3:25 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी, विभिन्न जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

 
उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। पर्वतीय इलाकों में बारिश और भूस्खलन से कई सड़कें बाधित हैं, जिन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। बारिश से राज्य की प्रमुख नदियों के जल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। इस बीच, राज्य के विभिन्न जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
 
 
 
 
 
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए अधिकतर जिलों में आज स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। चम्पावत जिले में बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला और सन्तोला में बाधित है। लगातार मलबा आने से सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि बारिश को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण सड़कों में मलबा आने व भूस्खलन को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात में आवागमन बंद किया गया है।
 
 
 
 
 
इसके साथ ही बागेश्वर जिले में लगातार हो रही बारिश से सरयू और गोमती नदियां उफान पर हैं। जिले में 16 मोटर मार्ग भूस्खलन के कारण बंद हैं।
बारिश से दर्जनों मकानों को भी नुकसान पहुंचा है, जबकि, कई स्थानों पर पेयजल और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। जिला प्रशासन लगातार लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील कर रहा है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिले में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद हैं।