दिसम्बर 10, 2025 6:58 पूर्वाह्न

printer

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला से मुलाकात

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल माइक्रोसॉफ्ट के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला से मुलाकात की। श्री वैष्‍णव ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में बताया कि उन्होंने जनहित, भावी प्रौद्योगिकी और डेटा संप्रभुता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर चर्चा की। श्री वैष्‍णव ने कहा कि भारत में माइक्रोसॉफ्ट का ऐतिहासिक निवेश, देश के विश्वसनीय वैश्विक प्रौद्योगिकी साझेदार के रूप में उभरने को दर्शाता है। उन्‍होंने कहा कि यह साझेदारी भारत को डिजिटल से एआई महाशक्ति की ओर ले जाएगी।