सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी निजी सैटेलाइट टेलिविजन चैनलों को परामर्श जारी करके कहा है कि वे आपदाओं और दुर्घटनाओं के वीडियो तारीख के साथ दिखाएं। परामर्श में कहा गया है कि जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है तब टेलीविजन चैनल कई दिनों तक लगातार ये खबरें दिखाते हैं लेकिन बार-बार दुर्घटना के दिन के दृश्य ही दिखाते रहते हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि इससे अनावश्यक रूप से भ्रम की स्थिति पैदा होती है और दर्शकों में घबराहट होने लगती है। टेलिविजन चैनलों को यह सुनिश्चित करने की भी सलाह दी गई है कि वे दृश्यों को दिखाते हुए सबसे ऊपर तारीख और समय का उल्लेख करें ताकि दर्शकों को किसी भी तरह की गलतफहमी न हो सके। टेलीविजन चैनलों को ऐसी घटनाओं के प्रसारण के सिलसिले में कार्यक्रमों से संबंधित आचार संहिता का पालन करने के लिए भी कहा गया है।