श्रीलंका में सितंबर महीने में मुद्रास्फीति शून्य से आधा प्रतिशत नीचे पहुंच गई है। अगस्त में यह शून्य दशमलव पांच प्रतिशत थी। खाद्य पदार्थों का सूचकांक शून्य से शून्य दशमलव तीन प्रतिशत नीचे दर्ज किया गया।
देश में वर्ष 2022 में मुद्रास्फीति 70 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, लेकिन कडी मौद्रिक नीति और गैर आवश्यक वस्तुओं पर आयात प्रतिबंध से मुद्रास्फीति कम करने में सहायता मिली।