केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में 27 आकांक्षी जिलों के लिए पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान का जिला संस्करण जारी किया। पीएम गति शक्ति के तीन वर्ष पूरा होने के अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि पीएम गति शक्ति आधारभूत संरचना के नियोजन के लिए एक शानदार उपकरण है और जिला मास्टर प्लान को 18 महीनों में सात सौ पचास से अधिक जिलों में लागू कर दिया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री ने इस अवसर पर शहरों के लिए सिटी लॉजिस्टिक प्लान तैयार करने के दिशा-निर्देश भी जारी किए।