मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 30, 2024 6:32 अपराह्न

printer

सऊदी अरब की राजधानी रियाद के लिए रवाना हुए उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सऊदी अरब की राजधानी रियाद में व्यापक राजनयिक और सांस्‍कृतिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए रवाना हुए, जिसमें उच्च स्तरीय बैठकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला के माध्यम से भारत-सऊदी संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई। श्री गोयल कल से रियाद गए हुए है।

 

    वाणिज्‍य मंत्री ने भविष्‍य विनिवेश शिखर बैठक की पैनल वार्ता में अपने विचार साझा किये। इसके बाद उन्‍होंने रियाद में लुलु-हाइपरमार्किट में लुलु वाली दिवाली का उद्घाटन किया, जिसमें दोनों राष्‍ट्रों के बीच बढ़ते सांस्‍कृतिक संबंधों को उजागर किया गया है।

 

    मंत्रिस्‍तरीय सूची में रणनीतिक भागीदारी परिषद के एक निर्णायक बैठक के आयोजन की भी व्‍यवस्था है। इस बैठक में आर्थिक व्‍यवस्‍था और निवेश स्‍तंभ बैठक की सह-अध्‍यक्षता सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री करेंगे। द्विपक्षीय विचार-विमर्श में सऊदी अरब के उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री बंदर-अल-खुरायफ तथा विनिवेश मंत्री खालिद-अल-फालिह शामिल होंगे।

 

दिनभर के इस कार्यक्रम का समापन सामुदायिक आदान-प्रदान और प्रवासी परिचय समारोह में होगा। इसमें भारत और सऊदी अरब के बीच सांस्‍कृतिक और राजनयिक संबंधों को प्रगाढ बनाने पर चर्चा की जाएगी।