मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 16, 2024 8:49 अपराह्न | Goyal - Bhaskar

printer

उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्‍ली में ‘भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री’ का शुभारंभ किया

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्‍ली में भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्रीभास्‍कर का शुभारंभ किया। भास्‍कर ऑनलाईन संवाद करने का एक मंच है। यह स्‍टार्टअप, निवेशक, सलाहकार, सेवा प्रदाता तथा नियामक निकायों सहित उद्यम‍शील पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर मुख्‍य हितधारकों को केंद्रीकृत और सुव्‍यवस्थित करने तथा सहयोग को बढाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

 

    इस अवसर पर श्री गोयल ने स्‍टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में भारत को वैश्विक केन्‍द्र बनाने के लिए उद्यमियों और अन्‍य हितधारकों का आह्वान किया है। उन्‍होंने कहा कि भास्‍कर स्‍टार्टअप्स को आपस में जुडने, सहयोग करने और एक-दूसरे से प्रतिस्‍पर्धा करने में सहायक होगा। श्री गोयल ने कहा कि यह मंच इस क्षेत्र में महत्‍वकांक्षी परिवर्तन लाने में आशा, आकांक्षा और सफलता प्रदान करेगा।

 

    उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्‍यापार विभाग के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया ने भी भास्‍कर को एक सुदृढ मंच बनाने के लिए सभी हितधारकों को अपना सुझाव देने का आग्रह किया। इससे देश में स्‍टार्टअप गतिविधि को बढावा मिलेगा।