वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज से फ्रांस की तीन दिवसीय सरकारी यात्रा शुरू कर दी है। ये यात्रा यूरोप के महत्वपूर्ण सहयोगी देशों के साथ सामरिक और आर्थिक संबंध जारी रखने की भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
फ्रांस में अपनी इस यात्रा के दौरान श्री गोयल फ्रांस के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस बैठक में आर्थिक मामलों के मंत्री इरीक लोमबार्ड और वहां के व्यापार मंत्री लॉरेन सेंट मार्टिन भी शामिल होंगे। विचार विमर्श के दौरान भारत, फ्रांस आर्थिक भागीदारी को मजबूत करने और व्यापार को बढावा देने तथा निवेश के क्षेत्र में सहयोग करने सहित संबंधित अन्य मुद्दों पर भी बातचीत होगी।
फ्रांस की इस उच्चस्तरीय यात्रा के हिस्से के तौर पर फ्रांस की बड़ी-बड़ी कंपनियों के शीर्ष नेताओं के साथ व्यापारिक बैठकें और संबंधित गतिविधियों की कार्य सूची पर विस्तार से बातचीत की जाएगी।
फ्रांस के इस दौरे में आर्थिक सहयोग और विकास संगठन – ओईसीडी की मंत्रिस्तरीय परिषद की बैठक के दौरान श्री गोयल विश्व व्यापार संगठन देशों के मंत्रियों के अनौपचारिक बैठक में भी भाग लेंगे। इस बैठक में वे अपने समकक्ष मंत्रियों के साथ बहुद्देशीय व्यापार मुद्दों, इसके महत्व और भारत की प्राथमिकताओं की भी चर्चा करेंगे।