मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 25, 2025 8:34 पूर्वाह्न

printer

उद्योग जगत ने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को परिवर्तनकारी कदम बताया

 
 
उद्योग जगत के दिग्गज भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को एक परिवर्तनकारी कदम मान रहे हैं। 
 
 
इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ब्रिटेन को इंजीनियरिंग निर्यात में काफी वृद्धि हुई है जो भारतीय इंजीनियरिंग वस्तुओं के लिए ब्रिटेन के बढ़ते महत्व को दर्शाता है।
 
 
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री-फिक्की ने कहा कि इस समझौते से कृषि, औषधि, सेवाओं, ऑटो कल-पुर्जे आदि सहित कई क्षेत्रों में अवसर खुलेंगे। 
 
 
भारतीय उद्योग परिसंघ ने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते का स्वागत किया है और इसे द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों के लिए महत्‍वपूर्ण बताया है।
 
 
भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक श्री सुनील भारती मित्तल ने कहा कि यह समझौता नवाचार, बाजार तक पहुँच और निवेश को बढ़ावा देगा।  इससे भारत और ब्रिटेन दोनों को लाभ होगा।
 
 
परिसंघ के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा है कि यह समझौता समावेशी विकास, नियामक सहयोग और दोनों देशों के व्यवसायों के बीच अगली पीढ़ी की साझेदारी की नींव बनेगा।