पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने आज नई दिल्ली में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार और आर्द्रभूमि शहर सम्मान समारोह 2025 के अंतर्गत शहरों को पुरस्कार प्रदान किए।
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत वायु गुणवत्ता में इंदौर, जबलपुर, आगरा और सूरत शहर देश में अग्रणी रहे। इंदौर और उदयपुर को रामसर कन्वेंशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्रदान की गई।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के माध्यम से 130 शहरों में से 103 शहरों में पीएम10 सूक्ष्म कणों के स्तर पर वायु गुणवत्ता में हुई प्रगति का उल्लेख किया।
श्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि अब वार्ड स्तर तक वार्षिक स्वच्छ वायु सर्वेक्षण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कचरे के पुनर्चक्रण और पुन: उपयोग पर ज़ोर दिया जा रहा है।