केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल आज भोपाल में एमपी इंटीग्रेटेड टाउनशिप पॉलिसी, रीडेंसिफिकेशन और मध्यप्रदेश आवास पुनर्विकास नीति’ विषय पर आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए।
श्री खट्टर ने कहा कि नई नीतियों के निर्माण और शहरों के विकास के संबंध में लोगों के सुझावों को हमेशा महत्व दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास योजनाओं को धरातल पर उतारकर उनका समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। श्री खट्टर ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें शहरों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नीतियां बनानी होंगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर और भोपाल को महानगर के रूप में विकसित करने का जिक्र करते हुए कहा कि शहरी विकास के लिए अलग से सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इंदौर और भोपाल को मुंबई और दिल्ली जैसे महानगरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
सम्मेलन के समापन समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।