मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 3, 2025 6:53 अपराह्न

printer

इंडोनेशिया बैडमिंटन ओपनः भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के लियो रोली कार्नांडो और बागस मौलाना को हराया

इस्तोरा सेनयान में चल रहे इंडोनेशिया बैडमिंटन ओपन के पुरुष डबल्‍स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के लियो रोली कार्नांडो और बागस मौलाना को 18-21, 21-18, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

 

    इससे पहले आज दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 22-20, 21-23, 21-15 से हराकर महिला सिंगल्‍स के दूसरे दौर में प्रवेश किया। जबकि पुरुष सिंगल्‍स में, लक्ष्य सेन, चीन के शि यू की से 11-21, 22-20, 15-21 से हारकर बाहर हो गये। पुरुष सिंगल्‍स में एच एस प्रणय भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

 

उन्हें इंडोनेशिया के अल्वी फरहान से 17-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं महिला सिंगल्‍स में भी अनुपमा उपाध्याय दक्षिण कोरिया की किम गा यून से हारकर बाहर हो गईं।