जुलाई 3, 2025 9:21 पूर्वाह्न

printer

इंडोनेशिया में बाली द्वीप जा रहा जहाज डूबा, 4 लोगों की मौत

इंडोनेशिया में, कल रात बाली द्वीप जा रहे एक जहाज के डूब जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। जहाज में 65 लोग सवार थे। बचाव दल ने 23 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। बचाव अधिकारियों के अनुसार, लापता लोगों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है।

 

राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी के सुरबाया कार्यालय ने बताया कि बान्यूवांगी से 53 यात्रियों और 12 चालक दल के सदस्यों को पर्यटक द्वीप बाली ले जा रहा जहाज जावा के पूर्वी तट पर रास्ते में डूब गया।

 

बचाव दल ने आज तड़के एक लाइफबोट में 4 लोगों को जीवित बचाया।अधिकारियों ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जहाज के डूबने से कुछ समय पहले इंजन में खराबी की सूचना मिली थी।