दिसम्बर 5, 2025 5:56 अपराह्न | IndiGo flight

printer

संसद में उठी इंडिगो उड़ान रद्दीकरण और बढ़ते हवाई किराए की चिंता

इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों के बड़े पैमाने पर रद्द होने का मुद्दा आज संसद में कई सांसदों ने उठाया। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि इंडिगो एयरलाइंस ने पिछले कुछ दिनों में कई उड़ानें रद्द की हैं। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में नियम 180 के तहत एक नोटिस पेश किया, जिसमें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से इस मामले पर बयान देने का अनुरोध किया गया। जवाब में, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि उन्होंने नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से इस मामले पर बात की है और उनसे इस मुद्दे पर गौर करने का अनुरोध किया है। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी देश भर में इंडिगो की उड़ानें रद्द होने पर चिंता व्यक्त की। संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नागर विमानन मंत्री ने इंडिगो नेतृत्व के साथ विस्तृत बैठकें की हैं। श्री सूर्या ने विश्वास व्यक्त किया कि यह मुद्दा जल्द ही सुलझ जाएगा।
कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने संसद के बाहर, बढ़ते हवाई किराए पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले पर गौर करना चाहिए और हवाई किराए को नियंत्रित करने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडिगो एयरलाइन द्वारा उड़ानें रद्द किए जाने से लोगों को परेशानी हो रही है।
इसी विचार को दोहराते हुए, महाराष्ट्र से शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि बढ़ता हवाई किराया लोगों के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हवाई किराए की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी तंत्र विकसित किया जाना चाहिए।
बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने पर चिंता व्यक्त करते हुए, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने कहा कि एयरलाइन ऑपरेटर त्योहारी सीजन के दौरान अपने किराए बढ़ा देते हैं, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।