दिसम्बर 10, 2025 6:27 पूर्वाह्न

printer

इंडिगो एयरलाइंस शीतकालीन उड़ान परिचालन में 10% कमी करें: नागर विमानन महानिदेशालय

नागर विमानन महानिदेशालय ने इंडिगो एयरलाइंस को अपने शीतकालीन उड़ान परिचालन में दस प्रतिशत कमी करने का निर्देश दिया है। इंडिगो की उड़ान सेवाओं में व्यवधान और समस्या हल कर पाने में उसकी विफलता को इस कटौती का कारण बताया गया।

 

महानिदेशालय ने एक नोटिस में कहा इंडिगो को इस वर्ष नवम्बर में 64 हजार 346 उड़ानों की अनुमति मिली थी लेकिन उसने सिर्फ 59 हजार 438 उड़ानों का संचालन किया और  951 उड़ानें रद्द की। छह प्रतिशत वृद्धि के साथ 403 विमानों की अनुमति के बावजूद इंडिगो ने नवम्बर में केवल 344 विमानों का परिचालन किया। नागर विमानन महानिदेशालय ने इंडिगो से आज शाम पांच बजे तक संशोधित उड़ान कार्यक्रम देने को कहा है।