नवम्बर 4, 2024 7:22 अपराह्न

printer

घरेलू शेयर बाजारों में सभी सेक्‍टर्स में बिकवाली के चलते सूचकांक एक प्रतिशत से अधिक गिरे

घरेलू शेयर बाजारों में आज सभी सेक्‍टर्स में बिकवाली के चलते सूचकांक एक प्रतिशत से अधिक गिरे। अमरीका में इस सप्‍ताह होने वाली फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक और राष्‍ट्रपति चुनाव से ठीक पहले निवेशकों की सतर्कता के बीच बाजारों में यह गिरावट दर्ज की गई।

 

    बंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्‍स 942 अंक यानि एक दशमलव एक-आठ प्रतिशत गिरकर 78 हजार सात सौ 82 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 309 अंक यानि एक दशमलव दो-सात प्रतिशत की गिरावट के साथ 23 हजार 9 सौ 95 अंकों पर आ गया।

 

    विदेशी मुद्राबाजार में आज अमरीकी डॉलर के मुकाबले रूपये में कमजोरी दिखाई दी। एक डॉलर की कीमत 84 रूपये ग्‍यारह पैसे दर्ज की गई।