भारत के युकी भांबरी और उनके जोड़ीदार फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी स्टटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट के डबल्स सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। इस जोड़ी ने फ्रांस के थियो एरीबेज और सादियो डॉम्बिया की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया।
अब युकी भांबरी और अल्बानो ओलिवेटी का मुकाबला बेन्यामिन हसन और डेनियल मासूर तथा जूलियन कैश और रॉबर्ट गैलोवे के बीच मैच की विजेता जोड़ी से होगा।