जून 13, 2024 11:25 पूर्वाह्न | Albano Olivetti | yuki bhambri

printer

भारत के युकी भांबरी और उनके जोड़ीदार फ्रांस के अल्‍बानो ओलिवेटी स्टटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट के डबल्स सेमीफाइनल में पहुंचे

भारत के युकी भांबरी और उनके जोड़ीदार फ्रांस के अल्‍बानो ओलिवेटी स्टटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट के डबल्स सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। इस जोड़ी ने फ्रांस के थियो एरीबेज और सादियो डॉम्बिया की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया।

 

अब युकी भांबरी और अल्‍बानो ओलिवेटी का मुकाबला बेन्यामिन हसन और डेनियल मासूर तथा जूलियन कैश और रॉबर्ट गैलोवे के बीच मैच की विजेता जोड़ी से होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला