भारत के युकी भांबरी और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी आज शाम कतर ओपन टेनिस के पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में यूनाइटेड किंगडम के लॉयड ग्लासपूल और जूलियन कैश की जोड़ी से मुकाबला करेगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम पांच बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा।
इससे पहले, भांबरी और डोडिग ने क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के मेट पाविक और अल साल्वाडोर के मार्सेलो एरेवालो को की जोड़ी को 2-6, 6-3,10-8 से हराया था।