प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि स्वतंत्र, उन्मुक्त और सुरक्षित समुद्री नेटवर्क के लिए भारत के दृष्टिकोण की दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है। श्री मोदी ने नई दिल्ली में सागरमंथन, द ओशन्स डायलॉग के सफल आयोजन के लिए बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के प्रयासों की सराहना करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि सागरमंथन की सफलता से मानवता के समृद्ध भविष्य के लिए आम सहमति बनाने में मदद मिलेगी।
श्री मोदी ने कहा कि सागरमंथन का उद्देश्य भविष्य और विकास के दृष्टिकोण को व्यापक बनाने के लिए विचारों, विशेषज्ञों के अनुभवों के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना है।