भारत का कपड़ा-क्षेत्र 2030 तक लगभग 350 बिलियन डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है। अगस्त 2024 के देश के व्यापार आंकड़ों के अनुसार, इस क्षेत्र में तैयार कपड़ों में साल-दर-साल 11 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। कपड़ा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य कई योजनाओं और नीतिगत पहलों का लाभ उठाकर इस लक्ष्य को हासिल करना है।
इसमें कहा गया है कि अगले तीन से पांच वर्षों में प्रधान मंत्री मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्रा) और पार्क और उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं के माध्यम से 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आने की उम्मीद है।
मंत्रालय ने यह भी उल्लेख किया कि राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन जैसी योजनाओं से भारत को शीर्ष नेतृत्व की स्थिति हासिल करने में मदद मिलने की उम्मीद है।