भारत का चीनी उत्पादन अगले वर्ष 15 प्रतिशत बढ़कर लगभग साढ़े तीन करोड़ टन तक पहुँचने की सम्भावना है। एक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि औसत से अधिक मानसून के कारण उत्पादन में वृद्धि होने की संभावना है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है विशेषकर महाराष्ट्र और कर्नाटक में गन्ने की पैदावार में वृद्धि होने का अनुमान है। यदि स्थितियाँ अनुकूल रहीं, तो इससे चीनी का निर्यात फिर शुरू होने की भी उम्मीद है।