मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 2, 2025 9:13 अपराह्न

printer

भारत के रित्विक चौधरी बोल्लिपल्ली ने कोलंबिया के निकोलस बारियेंतोस के साथ मिलकर चिली ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता

भारत के रित्विक चौधरी बोल्लिपल्ली ने कोलंबिया के निकोलस बारियेंतोस के साथ मिलकर चिली ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल में गैर वरीय रित्विक और निकोलस की जोड़ी ने एक घंटे तक चले मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के आंद्रेस मोल्तेनी और मैक्सिमो गोंजालेस को 6-3, 6-2 से हराया।