मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2024 1:53 अपराह्न | corporate | investment | private | Reserve Bank of India

printer

भारत का निजी कॉर्पोरेट निवेश वर्ष 2024-25 में 54 प्रतिशत बढ़कर 2 लाख 35 हजार 212 करोड़ रुपये होने का अनुमान है: भारतीय रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक के एक अध्ययन में कहा गया है कि भारत का निजी कॉर्पोरेट निवेश वर्ष 2024-25 में 54 प्रतिशत बढ़कर दो लाख पैंतालीस हजार दो सौ बारह करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष 1 लाख 59 हजार 221 करोड़ रुपये था। वर्ष 2023-24 में निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र द्वारा पूंजीगत व्यय में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 57 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

आरबीआई ने यह भी कहा है कि भारत में, बढ़ती आय के कारण ग्रामीण खपत में सुधार के साथ कुल मांग की स्थिति गति पकड़ रही है।