दिसम्बर 8, 2025 7:27 पूर्वाह्न

printer

शंघाई में भारत के नए वाणिज्यिक दूतावास भवन का उद्घाटन, 32 वर्षों में पहला स्थानांतरण

भारत ने शंघाई में एक नए वाणिज्यिक दूतावास भवन का उद्घाटन किया है, जिससे चीन के साथ आर्थिक जुड़ाव और मज़बूत होगा। वाणिज्यिक दूतावास के नए परिसर का उद्घाटन चीन में भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत और महावाणिज्य दूत प्रतीक माथुर ने किया। यह वाणिज्यिक दूतावास का 32 वर्षों में पहला स्थानांतरण है।

 

शंघाई के चांगनिंग ज़िले के डॉनिंग सेंटर में स्थित नया कार्यालय बड़ा और अधिक आधुनिक है। इससे सेवाओं में सुधार और क्षेत्र में भारत की भागीदारी को मज़बूत करने की उम्मीद है। वाणिज्यिक दूतावास ने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समावेशी विकास के दृष्टिकोण को दर्शाता है।

 

उद्घाटन समारोह में 30 देशों के महावाणिज्य दूत और भारतीय समुदाय के पांच सौ से अधिक लोग शामिल हुए। भारतीय छात्रों, कलाकारों, गायकों और नर्तकों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भारत की सौम्य शक्ति को उजागर किया। इस अवसर पर प्रतीक माथुर ने भारत सरकार और शंघाई के अधिकारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।