मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 22, 2025 8:38 पूर्वाह्न

printer

भारत की माया राजेश्‍वरन ने जर्मनी में आईटीएफ जे200 ग्‍लेडबेक टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्‍स का खिताब जीता

भारत की माया राजेश्‍वरन ने जर्मनी में आईटीएफ जे200 ग्‍लेडबेक टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्‍स का खिताब जीत लिया है। 16 वर्षीय माया ने फाइनल में स्विटजरलैंड की नोलिया मान्‍ता को 6-2, 6-4 से हराया। यूरोप में माया का यह पहला आईटीएफ जूनियर खिताब है। इससे पहले सेमीफाइनल में उन्‍होंने फ्रांस की डेफनी पेत्‍सी पेरिकार्ड को 6-2, 6-1 से हराया था।

 

    यह माया का कुल सातवां आईटीएफ जूनियर खिताब है।