मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 14, 2025 8:19 पूर्वाह्न

printer

हांगकांग ओपन सुपर-500 टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्‍स के फाइनल में भारत के लक्ष्‍यसेन का मुकाबला चीन के ली-शी-फेंग से होगा

हांगकांग ओपन सुपर-500 टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्‍स के फाइनल में आज भारत के लक्ष्‍यसेन का मुकाबला चीन के ली-शी-फेंग से होगा। लक्ष्‍य ने कल सेमीफाइनल में चीन-ताईपेई के चाऊ-तिएन-चेन को 23-21, 22-20 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में ली-शी-फेंग ने फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को 21-8, 21-19 से पराजित किया।

 

पुरुष डबल्‍स के फाइनल में आज भारत के सात्विक साईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का सामना चीन के लियांग-वेई-केंग और वांग-चांग की जोड़ी से होगा। भारत की इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में चीन-ताइपेई के बिंग-वेई-लिन और चेन-चेंग-कुआन की जोड़ी को 21-15 से हराया था।