नवम्बर 8, 2024 1:57 अपराह्न

printer

कोरिया बैडमिंटन मास्टर्स टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्‍स सेमीफाइनल में भारत के किरण जॉर्ज ने अपनी जगह पक्‍की की

कोरिया बैडमिंटन मास्टर्स टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्‍स सेमीफाइनल में भारत के किरण जॉर्ज ने अपनी जगह पक्‍की कर ली है। क्वार्टर फाइनल में आज सुबह उन्‍होंने जापान के ताकुमा ओबायाशी को 21-14, 21-16 से हराया।

 

सेमीफाइनल में जॉर्ज का मुकाबला कल थाइलैंड के कुन्लावुट विटिडसर्न से होगा। इससे पहले, कल खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल में जॉर्ज ने ताइवान के ची यू-जेन को 21-17, 19-21, 21-17 से हराया था।