कोरिया बैडमिंटन मास्टर्स टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में भारत के किरण जॉर्ज ने अपनी जगह पक्की कर ली है। क्वार्टर फाइनल में आज सुबह उन्होंने जापान के ताकुमा ओबायाशी को 21-14, 21-16 से हराया।
सेमीफाइनल में जॉर्ज का मुकाबला कल थाइलैंड के कुन्लावुट विटिडसर्न से होगा। इससे पहले, कल खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल में जॉर्ज ने ताइवान के ची यू-जेन को 21-17, 19-21, 21-17 से हराया था।