भारत के कमल चावला ने मंगोलिया के उलानबटोर में आईबीएसएफ विश्व पुरुष- सिक्स रेड स्नूकर चैंपियनशिप जीत ली है। चावला ने फाइनल में पाकिस्तान के असजाद इकबाल को 6-2 से हराकर अपना पहला आईबीएसएफ विश्व खिताब जीता। भारत के लिए मलकीत सिंह, विद्या पिल्लई और कीर्तन पांडियन ने तीन और कांस्य पदक जीते। चावला वर्ष 2017 में इस टूर्नामेंट के उपविजेता रहे थे। महिला वर्ग में भारत की विद्या पिल्लई अपना खिताब नहीं बचा सकीं। सेमीफाइनल में हांगकांग की एनजी ऑन यी से 2-4 के स्कोर से पराजित होने के बाद उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
Site Admin | सितम्बर 26, 2024 7:50 पूर्वाह्न
भारत के कमल चावला ने आईबीएसएफ विश्व पुरुष सिक्स रेड स्नूकर चैंपियनशिप जीती
